logo

सुशीला सारस्वत जी ने अपनी टीम के साथ लहरिया कार्यक्रम को मनाया हर्षोल्लाष से

वूमेंस एंपावरमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी सीजन 4 का आयोजन हुआ
अच्छा काम कर रही महिलाओं को संस्कृती से जोड़ना एवं उन्हें मंच देना और सशक्त बनाना
कार्यक्रम में 300 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
वूमेंस एंपावरमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी सीजन 4 का आयोजन होटल द्विज इन,महेश नगर जयपुर में हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को संस्कृती से जोड़ना एवं उन्हें मंच देना और सशक्त बनाना है जो अपने क्षेत्र में महिलाओं अच्छा काम कर रही है उन्हें सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में 300 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई प्रोग्राम में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट मेकअप आदि प्रतियोगिताएं रखी गई सभी विजेताओं को निर्णायक टीम द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया उपहार में मूमेटों देखकर सम्मानित किया गया गणेश वंदना के बच्चों ने बहुत ही सुंदर पद्धति के लिए और नृत्यांगना डांस अकैडमी की कनिका भार्गव, प्रज्ञा गौर और तृषा मीणा भवाई और चिरमी नित्य करके बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी मालाबार गोल्ड मणिपाल हॉस्पिटल स्टूडियो मुंबई का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है मिसेज तीज़ क्वीन केशवी शर्मा और द्वितीय शालिनी शर्मा रही रैंप वॉक विनर नीलम कड़ेल द्वितीय पदमा कड़ेल और तृतीय रूपल तंवर रही मुख्य अतिथि ने सभी को पुरस्कार व मूमेटों देकर सम्मानित किया संस्था के अध्यक्ष सुशीला सारस्वत ने बताया कि प्रोग्राम में कृष्णा कायाल एवं अनुराधाना नामा ने अपने संबोधन से समा बांधा प्रोग्राम में सूरजपाल बड़त्या सरिता मीणा मीनाश्री शर्मा अनीता शर्मा शीला नाथ गुंजन पारीक आदि सदस्य मौजूद रहे।

58
3900 views