बहराइच पयागपुर* खुलेआम गांजा तस्करी
शिवम कश्यप प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश व उनकी टीम ने पयागपुर बिलरवा मैं हो रहे चरस गांजा की तस्कर की वीडियो हमारे टीम ने बनाई मौके पर माल बरामद हमारी टीम के सदस्य वी प्रयागपुर के उपाध्यक्ष दीपक कश्यप जिला अध्यक्ष गोंडा रजत कश्यप व प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश शिवम कश्यप के द्वारा शिवम कश्यप प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश को गोली मारने की धमकी जान से मारने की धमकी देने वाले का नाम रजत कश्यप रहने वाला पयागपुर बहराइच कापुलिस को रिपोर्ट कर दी गई है देखते हैं क्या होता है रिपोर्ट पर सोई हो गई है अभी तक कुछ नहीं हुआ है और मेरे पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड को धमकी दी है और वह मेरे साथ होने के कारण उसके घर पर जाकर उसके मम्मी पापा को मारा है आप देख सकते हैं कि आप पुलिस प्रशासन मोन बन कर बैठा हुआ है