नानपारा में आवारा सांड का हमला, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल
नानपारा, बहराइच: नगर पालिका परिषद नानपारा की लापरवाही के चलते सोमवार शाम गांधी पार्क के पास आवारा सांड ने दो महिलाओं, 26 वर्षीय कुददूसुन और 35 वर्षीय हसीना, को उठाकर पटक दिया। दोनों को गंभीर चोटें आईं; हसीना का हाथ टूट गया, और कुददूसुन के कूल्हे में गहरी चोट लगी। राहगीरों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन रात में एक्स-रे सुविधा न होने से मरीजों को दर्द में तड़पना पड़ा। हसीना के हाथ पर केवल पट्टी बांधी गई, न दवा दी गई न इंजेक्शन। नानपारा डायग्नोस्टिक सेंटर और पांडे डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक मोहम्मद हसनैन अंसारी ने पहले पैसे जमा करने का दबाव बनाया और एक्स-रे रिपोर्ट भी नहीं दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. चंद्रभान राम ने फोन पर बताया कि वह बहराइच में हैं और दोपहर बाद लौटकर मामले पर बात करेंगे।