logo

कुशेश्वरस्थान के बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर स्थित शिवगंगा में फिर दर्दनाक हादसा!

⚠️ दो सोमवारी, दो हादसे, दो मौतें!
➡️ पहली सोमवारी: जर्जर धर्मशाला की रेलिंग गिरने से बुज़ुर्ग रामअकबाल माली की मौत
➡️ दूसरी सोमवारी: गौसा घाट निवासी अजित की शिवगंगा में डूबकर मौत

जिसका डर था, वही हुआ।
न्यास की लापरवाही ने फिर ली एक जान।

अगर शिवगंगा में बेरिकेडिंग होती, तो शायद अजित आज ज़िंदा होते।

🙏 श्रद्धालुओं से अपील: सावधानी बरतें, प्रशासनिक लापरवाही के भरोसे न रहें।
⚖️ प्रशासन और न्यास से मांग:

तुरंत शिवगंगा में बेरिकेडिंग हो

धर्मशाला की मरम्मत कराई जाए

लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए

📢 अब और कितनी जानें जाएंगी तब जागेगा सिस्टम?


23
4617 views