पानीपत पुलिस लाइन के सामने हुआ हादसा गल्त लाईन में पार्क ट्राले से भिड़ गई बीच हाइवे पर कैथल रोडवेज की बस
संनहरा आंचल न्यूजसंवादाता विजयहरियाणा में सड़क हादसा रोडवेज बस और ट्राले में हुई जोरदार टक्कर, गल्त साइड में खड़ा था वाहन पार्क, चार लोग घायल पुलिस लाइन के सामने कैथल डिपो की एक बस बीच हाइवे पर खड़े ट्राले से भिड़ गई। हादसे में चालक समेत चार यात्री घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना सेक्टर-29 क्षेत्र में जीटी रोड पर पुलिस लाइन के सामने कैथल डिपो की एक बस बीच हाइवे पर खड़े ट्राले से भिड़ गई। हादसे में चालक समेत चार यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। बस के कंडक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह कैथल से बस लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बस में 32 यात्री सवार थे।शनिवार की सुबह हुआ ये दर्दनाक हादसा पानीपत पुलिस लाइन के सामने पहुंचने पर हाइवे पर खड़े ट्राले के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हादसा शनिवार सुबह 11 बजे हुआ। बस के कंडक्ट भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह कैथल डिपो से बस लेकर दिल्ली के लिए निकले थे। करीब 11 बजे वह पानीपत के सिवाह स्थित बस स्टैंड पर पहुंचे जहां से यात्रियों को लेकर वह जीटी रोड से होते हुए दिल्ली के लिए निकले।गलत लेन में खड़ा था ट्राला कुछ देर बाद जैसे ही बस पानीपत पुलिस लाइन के सामने पहुंची तो बीच हाइवे पर एक ट्राला गलत लेन में बीच सड़क पर खड़ा था। बस चालक ने ट्राले को बचाने का प्रयास किया लेकिन, बस ट्राले में पीछे से भिड़ गई। हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, घायलों का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस और ट्राले को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिचालक की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।