logo

Madhubani सकरी , गृहस्वामी को गोली मारकर की हत्या, आरोपित फरार

सकरी . पंडौल थाना क्षेत्र की पंडौल मध्य पंचायत वार्ड सात के ब्रह्मोतरा गांव निवासी 50 वर्षीय संतोष मंडल को रविवार रात गांव के ही गौतम ठाकुर ने उसके घर के गेट के सामने से गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक संतोष मंडल के परिजनों ने कहा है कि आरोपित गौतम ठाकुर की बहन लक्ष्मी कुमारी से मृतक संतोष का छोटा पुत्र पंकज मंडल ने छह माह पूर्व प्रेम विवाह किया था. वहीं पंकज मंडल के घर पहुंचने की भनक लगते ही गौतम ठाकुर ने रविवार की रात संतोष मंडल के घर पहुंचकर गेट खोलवा कर कट्टा से सीना पर गोली मार हत्या कर दी. घटना की सूचना पंडौल थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पंडौल थाना पुलिस मृतक के घर पर पहुंचकर मामले के आरोपित गौतम ठाकुर की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक संतोष के परिजन को सौंपा गया. मृतक संतोष मंडल का अंतिम संस्कार ब्रह्योतरा गांव में किया गया. मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र रौशन मंडल ने दी. मृतक संतोष की पुत्री नंदनी देवी ने कहा है कि छह माह पूर्व मृतक संतोष मंडल के छोटे पुत्र पंकज मंडल गौतम ठाकुर की बहन लक्ष्मी कुमारी से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के खिलाफ बराबर जान से मारे की धमकी दी जा रही थी. रात के करीब 10 बजे घर का गेट आरोपित द्वारा पीटने पर उनके पिता संतोष मंडल ने दरवाजा खोला. गेट खोलते ही कट्टा से सीना पर गोली मार दी. आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. घर के अन्य सदस्य ने कहा है कि गोली लगने के तुरंत बाद संतोष मंडल की मौत हो गई. पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी गौतम ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले लिया जायेगा.

0
88 views