logo

अमरोहा में बुरावली वासी युवक नसीम ने पत्नी से नाराजगी में रचा था घर में लूट व खुद पर जानलेवा हमले का नाटक

अमरोहा के रहरा थाना के बुरावली गांव में एक पशु व्यापारी ने अपनी नाराज पत्नी को मायके से वापस बुलाने के लिए नाटक कर खुद पर वार करके फर्जी घटना को अंजाम दिया। उसने खुद को चाकू से घायल कर लूट की घटना की सूचना पुलिस व गांव वाले को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी अखिलेश भदौरया के अनुसार यह मामला 16 जुलाई की रात गांव बुरावली में आरोपी नसीम पुत्र जहीर की घर में बेटे और पत्नी से विवाद चला हुआ था जिसपर पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी आरोपी ने पत्नी को वापस बुलाने के लिए योजना बनाई ओर खुद की गर्दन पर चाकू से वार किया। फिर उसने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा उस पर लूट के इरादे से हमला हुआ था। आरोपी ने पुलिस से बयान में कबूला कि यह सब उसने नाराज पत्नी को वापस बुलाने के लिए योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया ,पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

76
3299 views