logo

ओबरा नगर में स्थित भलुआ माइंस में होने वाले हैवी ब्लास्टिंग के कारण स्थानीय जनमानस के वर्षों की मेहनत से तैयार घर जो जर्जर होते जा

ओबरा नगर में स्थित भलुआ माइंस में होने वाले हैवी ब्लास्टिंग के कारण स्थानीय जनमानस के वर्षों की मेहनत से तैयार घर जो जर्जर होते जा रहे हैं उसे क्रम में शिकायत कई बार किए जाने के उपरांत अंततः स्थल निरीक्षण के लिए खनन इंस्पेक्टर मनोज पाल जी का आना हुआ जो हर बार की तरह इस बार भी कोरम पूरा करके जाना चाह रहे थे लेकिन संभवत जितना हो सकता था उतना स्थानी निरीक्षण में लड़कर जांच करवाने का प्रयास किया यह लड़ाई आगे चलती रहेगी अवैध ब्लास्टिंग पर अंकुश लगाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के संपत्ति नुकसान की भरपाई की मांग आगे चलती रहेगी आम जनमानस का सहयोग चाहिए मैं आप सभी से विनम्र अपील करता हूं कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे वर्तमान समय में अधिकारी वर्ग के कार्य शैली सभी के बीच जाए और कुछ सुधार हो सोशल मीडिया पर बेज्जती होने के बाद क्योंकि लोकतंत्र में यह अति आवश्यक का है की अधिकारी तानाशाह ना हो वर्तमान समय में तो अधिकारी पूरे तरीके से तानाशाह हो चुके हैं जिस कारण आम जनमानस अब शिकायत करने से भी पीछे हो जाता है क्योंकि उसे मालूम है की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होगी लेकिन इस तस्वीर में बदलाव की आवश्यकता है शिकायत के बाद कार्रवाई होनी चाहिए जय हिंदbसाथियों

22
3826 views