डीआईजी संजय कुमार त्यागी कमिश्नर अखिलेश सिंह ने हेलीकॉप्टर से कावड़ भक्तों पर की पुष्प की वर्षा
ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती यूपी
डीआईजी संजय कुमार त्यागी व कमिश्नर अखिलेश सिंह ने हेलीकॉप्टर से कावड़ भक्तों पर की पुष्प की वर्षा।
अयोध्या से भदेश्वर नाथ धाम तक सड़क हुई भगवामय।
सीएम योगी के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से कवरियों पर की गई पुष्प की वर्षा।
अयोध्या से बस्ती तक दिख रही आस्था विश्वास एवं भक्ति की तस्वीरे।
कांवरियों के सेवा के लिए समाजसेवियों के द्वारा जगह-जगह लगाए गए हैं स्वास्थ्य कैंप एवं विश्राम स्थल।
सैकड़ो स्थान पर चल रहा है निशुल्क भंडारा।
कावड़ भक्तों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन है अलर्ट।
आज रात्रि 12:00 से लाखों कांवरिया भक्त भदेसरनाथ धाम बस्ती में करेंगे जलाभिषेक।