
नरसिंहपुर जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका करेली की बड़ी उपलब्धि
देश में 1585 नगर पालिकाओं में करेली
को मिला 78वां स्थान, पिछले वर्ष था 227 वें स्थान पर
नरसिंहपुर। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में नगर पालिका करेली ने बड़ी छलांग लगाई है। 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या श्रेणी में करेली नगर पालिका को देशभर में 78वां स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि पिछले वर्ष 227वां था।
इसके साथ ही नगर पालिका करेली ने ओ डी एफ डबल प्लस की मान्यता लगातार तीसरे वर्ष प्राप्त की है। इसके अलावा करेली को कचरा मुक्त शहर के लिए “1 स्टार” की रेटिंग भी मिली है।
यह सफलता कैसे मिली?
यह उपलब्धि केवल सरकारी प्रयासों का परिणाम नहीं है, बल्कि नागरिकों की भागीदारी और जागरूकता का नतीजा है। स्वच्छता केवल सरकार या सिस्टम का दायित्व नहीं, बल्कि इसमें हर नागरिक की जिम्मेदारी प्राथमिक होती है।
नगर पालिका द्वारा समय-समय पर चलाए गए स्वच्छता जागरूकता अभियान, स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी, और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली जैसे ठोस प्रयासों ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
आगे का लक्ष्य – देश में टॉप रैंकिंग
नगर पालिका करेली और इसके नागरिक अब इस सफलता को अगले स्तर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लक्ष्य है कि आने वाले सर्वेक्षणों में करेली नगर देश के शीर्ष शहरों में शामिल हो।