logo

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर धोरों के बीच ड्रग फैक्ट्री पकड़ी:ढाणियों के बीच सुनसान इलाके में चल रहा था अवैध कारोबार


बाड़मेर। पुलिस ने धोरों के बीच सुनसान इलाके में बनी MD ड्रग की फैक्ट्री को पकड़ा है। यह फैक्ट्री भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर पर चलाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से 2 तस्करों को डिटेन किया है वहीं 1 वहां से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

कार्रवाई बाड़मेर के सेड़वा थाना इलाके के धोलकिया और खरटिया के बीच स्थित धोरों में चल रही है। बाड़मेर SP नरेंद्र सिंह मीना मौके पर मौजूद हैं।

2 तस्कर पकड़े, 1 फरार हुआ

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- सेड़वा उपखंड के धोलकिया और खरटिया के बीच धोरों में एमडी की फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीमों ने वहां पर दबिश दी। वहां मादक पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री चल रही थी। यहां फैक्ट्री से दो युवकों को डिटेन किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं एनसीबी टीम को सूचना दी गई। यहां बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भी मिला है। जल्द ही जानकारी दी जाएगी।

मौके पर पुलिस का जाब्ता मौजूद हैं, जहां मामले की सूचना NCB को दी गई है।

मौके पर बाड़मेर SP मौजूद हैं, साथ ही टीमें पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

30 जून को बॉर्डर से पकड़ी जा चुकी 420 करोड़ की ड्रग्स

बता दें कि 30 जून को राजस्थान पुलिस, BSF और पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर बाड़मेर में भारत-पाक बॉर्डर के पास से 60 किलो से ज्यादा हेरोइन पकड़ी थी। बॉर्डर पर मिली इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 420 करोड़ बताई गई थी।

इस नेटवर्क से जुड़े 9 गुर्गों और हवाला ऑपरेटरों को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था। ये सभी आरोपी ड्रग्स की तस्करी, वितरण और हवाला के माध्यम से फंडिंग में शामिल थे

0
45 views