logo

सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सनी ने जीता कांस्य पदक, गोरखपुर का बढ़ाया मान, दौरी खुशी की लहर

गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 16 से 21 जुलाई 2025 तक आयोजित सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में सनी सिंह (19) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। सनी सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए के छात्र हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में दमदार पंच और किक्स से पांच मुकाबले जीते।

देशभर के 26 राज्यों की टीमें इस चैंपियनशिप में भाग लेने आई थीं, जिनमें असम राइफल्स और अरुणाचल पुलिस जैसी मजबूत टीमें भी शामिल थीं। इस कड़ी प्रतियोगिता में सनी ने न केवल बेहतरीन खेल दिखाया, बल्कि गोरखपुर मंडल के एकमात्र खिलाड़ी के रूप में पदक जीतकर पूरे जिले, विश्वविद्यालय और प्रदेश को गर्व महसूस कराया।सनी सिंह ने घटाया 6 किलो वजन

आइमा मीडिया से बातचीत में सनी सिंह ने बताया कि सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए उन्हें अपने वजन में बड़ी कटौती करनी पड़ी। सनी ने बताया, मेरा सामान्य वजन 57 किलो था, लेकिन प्रतियोगिता के लिए मुझे 51 किलो वेट कैटेगरी में उतरना था। अगर मैं वजन कम नहीं करता, तो ओवरवेट माना जाता और चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाता। अपने कोच की सलाह पर सनी ने केवल तीन दिनों में 6 किलो वजन कम कर दिखाया और 51 किलो वर्ग में उतरकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कठिन तैयारी के बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कांस्य पदक जीतकर सबको चौंका दिया।गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सनी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा-"सनी सिंह हमारे विश्वविद्यालय के होनहार खिलाड़ी हैं। उन्होंने गोरखपुर, उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। हम सभी को उन पर गर्व है।" इसके साथ ही डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दुबे और प्रो. राजवीर ने भी सनी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सनी के कोच सनी निषाद ने अपने शिष्य की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और बताया कि अब सनी का चयन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग कैंप के लिए हो गया है। इस कैंप के जरिए उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिल सकता है। सनी के परिवार में भी इस जीत को लेकर खुशियों का माहौल है। दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयों से नवाजा है।

12
174 views