दिल्ली:दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा 'अमंगल' होते-होते बच गया।
दिल्ली:दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा 'अमंगल' होते-होते बच गया। हॉन्ग-कॉन्ग से आए एयर इंडिया के विमान में लैंडिंग के बाद आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। जिस वक्त विमान के ऑग्जलरी पावर यूनिट (APU) में आग भड़की, यात्रियों ने विमान से उतरना शुरू ही किया था। आग की वजह से विमान को कुछ नुकसान हुआ है। यात्री और क्रू के सदस्य सुरक्षित विमान से निकलने में कामयाब रहे। 🚨🚨🚨🔥🔥🔥✈️✈️✈️