logo

मास शिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान् शिव शंकर जी की प्रतिमा खंडित ग्राम पंचायत पाडली मांडू धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश का मामला।

आज दिनांक 23 जुलाई 2025 दिन बुद्धवार को ग्राम पंचायत पाडली मांडू धामपुर बिजनौर में कुछ अंध भक्तों द्वारा मास शिवरात्रि पर संगमरमर द्वारा रचित भगवान् शिव शंकर की मूर्ति को खंडित कर दिया इस मामले में महंत ज्ञानदास जी द्वारा कैमरे के समक्ष न कहकर यह कहा कि यह जिसने भी किया बहुत ही गलत किया है और चुपचाप बिना गलती स्वीकार न करना उसका अपराध है और स्वयं ईश्वर उनको इसकी सजा अवश्य देंगे।

75
2742 views
2 comment  
  • Neeraj Kumar Sharma

    मौके पर पहुंचे राजकीय जनरक्षक, किया गया राजकीय जनरक्षक विभाग द्वारा समाधान

  • Neeraj Kumar Sharma

    समस्या का समाधान हो चुका मौके पर पहुंचे राजकीय जनरक्षक