मास शिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान् शिव शंकर जी की प्रतिमा खंडित ग्राम पंचायत पाडली मांडू धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश का मामला।
आज दिनांक 23 जुलाई 2025 दिन बुद्धवार को ग्राम पंचायत पाडली मांडू धामपुर बिजनौर में कुछ अंध भक्तों द्वारा मास शिवरात्रि पर संगमरमर द्वारा रचित भगवान् शिव शंकर की मूर्ति को खंडित कर दिया इस मामले में महंत ज्ञानदास जी द्वारा कैमरे के समक्ष न कहकर यह कहा कि यह जिसने भी किया बहुत ही गलत किया है और चुपचाप बिना गलती स्वीकार न करना उसका अपराध है और स्वयं ईश्वर उनको इसकी सजा अवश्य देंगे।