logo

नगर पंचायत पयागपुर की बादहाल व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय विशाल प्रदर्शन पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग

समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन नगर पंचायत पयागपुर की बादहाल व्यवस्था को लेकर
पूर्व विधायक श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसील पयागपुर में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन के उपरांत एसडीएम पयागपुर को ज्ञापन देकर नगर पंचायत पयागपुर की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का आग्रह किया गया
वर्तमान भाजपा विधायक के दबाव में लगातार अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार खुलेआम तांडव किया जा रहा है पयागपुर विधानसभा में भ्रष्टाचार एक आम बीमारी बन गई है तहसील से लेकर थाने तक थाने से लेकर ग्राम पंचायत तक हर जगह भ्रष्टाचार का बोल बाला है इन सभी भ्रष्टाचारियों का सरगना वर्तमान भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी कोटेदार से लेकर तहसील तक हर जगह से विधायक जी को जाता है मंथली पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव नेआगे कहा कि जब से नगर पंचायत पयागपुर में उनके छोटे भाई बालेंद्र श्रीवास्तव अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं तब से वर्तमान भाजपा विधायक द्वारा हर स्तर पर काम को प्रभावित किया जाता है इसी से तांगा कर उन्होंने आज एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया
इस अवसर पर पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव सूर्यकुमार सिंह जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्य प्रकाश त्रिपाठी विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश यादव मालिक राम शर्मा लाल यादव प्रदेश सिटी समाजवाद ब्लॉक अध्यक्ष हुजूरपुर सुरेंद्र यादव जी श्री संत कुमार पासवान जिला अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ श्री बाबू यादव प्रदेश सचिव समाजवादी छात्र सभा
एवं भारी संख्या में 287 विधानसभा जनता जनार्द ने कार्यक्रम में सहभागिता कर अपना आक्रोश प्रकट किया

15
615 views