
अनूपगढ़ जेल के बाहर झगड़े की तैयारी में जुटे युवको को रील बनाना पड़ा महंगा,पुलिस ने 9 को किया गिरफ्तार
अनुपगढ
सोशल मीडिया पर दबदबा बनाने और पुराने विवाद को तूल देने की नीयत से अनूपगढ़ जेल के बाहर इकट्ठा हुए 9 युवकों को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि ये युवक कुछ अपराधियों की जमानत पर रिहाई के बाद उनके स्वागत के बहाने पहुंचे थे और इंस्टाग्राम रील बनाने की आड़ में झगड़ा भड़काने की तैयारी में थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल शेर सिंह, विनोद कुमार, कांस्टेबल पवन व ईशपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया।
एसएचओ ने बताया कि पूछताछ में यह भी सामने आया कि इनमें से कुछ युवक पहले भी सोशल मीडिया पर धमकियों और झगड़े के वीडियो वायरल कर चुके हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों में रोशन (22) पुत्र इन्द्राज निवासी चक 21 ए, जावेद (29) पुत्र हाकम अली निवासी वार्ड नंबर 35 अनूपगढ़, अख़्तर अली (25) पुत्र नाजिम अली निवासी वार्ड संख्या 24 अनूपगढ़, हरमन उर्फ मिंटू (19) पुत्र राजू निवासी वार्ड नं. 29 अनूपगढ़, बलजिंद्र सिंह (19) पुत्र बलजीत सिंह निवासी वार्ड नं. 5 प्रेमनगर अनूपगढ़, मोहित छाबड़ा (19) पुत्र नवीन छाबड़ा निवासी वार्ड नं.9, करण (19) पुत्र अरविंद बिश्नोई निवासी चक 4 एलएसएम, अजय (18) पुत्र चंदूराम निवासी वार्ड नं 2 अनूपगढ़ और फारुख़ खान (24) पुत्र रसूल खान निवासी वार्ड नं 24/35 अनूपगढ़ शामिल हैं। थानाधिकारी ने चेतावनी दी है कि शहर में शांति व्यवस्था को भंग करने की कोई भी कोशिश सहन नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी शान दिखाने या झगड़े की मानसिकता रखने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।