logo

सीतापुर वासियो को मिली नई सौगात

सीतापुर वासियो को मिली नई सौगात

मरीजों को प्लाज्मा, प्लेटलेट्स के लिए नहीं होगा भटकना

जिला चिकित्सालय सीतापुर में स्थापित ब्लड सेंटर में एक नई यूनिट ब्लड सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री संजीव मेहरोत्रा चेयरमैन रेडक्रॉस एव श्री ललित श्रीवास्तव चंचल सचिव रेडक्रॉस की अगुवाई में रेडक्रास स्वसेवीयों द्वारा रक्तदान किया गया।

26
819 views