
बेगूसराय :क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती और समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक की 159 वीं जयंती मनाई गई।
आज दिनांक 23/07/2025 को शाहिद स्थल पर दो महान हस्ती की जयंती मनाई गई जिसमें बाल गंगाधर तिलक की 159वीं और चंद्रशेखर आजाद की 119वी जयंती मनाई गई शहीद सल्फर मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मोर्चा व शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्ष संबोधन में शिक्षक नेता में कुमार सिंह कहा कि बाल गंगाधर तिलक और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद दोनों महापुरुष अपने-अपने रणनीति महत्वपूर्ण स्थान थे जिन्होंने आज के खिलाफ संघर्ष करते हुए देश की देश को आजादी दिलाने में आम भूमिका अदा की बाल गंगाधर तिलक का जन्म महाराष्ट्र में हुआ क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जन्म मध्य प्रदेश झाबुआ जिले में हुआ था ऐसे महान क्रांतिकारी को मेरा सत-सत नमन। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन के मेडिकल के अध्यक्ष डॉक्टर ए के राए ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की अहम भूमिका अदा की और भेजो के खिलाफ लड़ पर हुए अपने को गोली मारकर अंग्रेजो के हाथ नहीं आए। और बाल गंगाधर तिलक कांग्रेस के खिलाफ लड़ पर हुए भारत में सती प्रथा का विरोध कर बाल विवाह का विरोध कर अपने आप में आगे बजे से महान पुरुषों को मेरा सत-सत नमन है।
इस अवसर पर रवि पधार गांधीधाम श्राद्ध पार्टी के नगर अध्यक्ष ने कहा कि चांद शेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक दोनों अपने छेत्र में संघर्षशील हे ऐसे महापुरुषों को मेरा सत नमन।
इस अवसर पर जेपी सेनानी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक और चंद्र शेखर आजाद देश के आजादी में आम भूमिका निभाई। ऐसे क्रांतिकारी को मेरा सत-सत नमन।
इस अवसर पर मोहम्मद इरफान अब्दुल कलाम और पवन शर्मा रोटी बैंक सहयोग समिति अरुण कुमार चंद्रवंशी नाथ साव और अनेक गणमान व्यक्तियों उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण की।
रिपोर्ट 👉बिक्रम कुमार सिंह
. 👇
NEWS OF BEGUSARAI