जनपद अमरोहा में नहीं थम रहीं चोरियां
चोर सोते हुए लोगों को नशीली दवाएं सुंघाकर दे रहे घटना को अंजाम
बता दें कि जनपद अमरोहा व आस पास के सटे जिलों में चोरों का खौफ काफी बढ़ गया है, आये दिन चोर घरों में बढ़कर या तो मारपीट करकर ,या फिर नशीले पदार्थ सुंघा कर घर में लूटपाट करते हैं।
मामला अमरोहा के थाना रहरा क्षेत्र का है जहां पर बांस्का खुर्द गांव में ड्राइवर शाह आलम व उसकी पत्नी के अनुसार उसके घर में बीती रात को अज्ञात चोरों ने घुस कर घर में सो रही पत्नी नसीमा को सोते वक्त ही नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया व घर में रखे सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए। घटना के समय नसीमा का पति घर पर नहीं था वह किसी काम से मुरादाबाद गया हुआ था
वहीं नजदीक में ही दूसरे गांव मटीपुरा में भी एक घर में किसान नरेंद्र के घर में दो चोर दीवार फांदकर घुस गए जिसपर किसान नरेंद्र व उसकी पत्नी जाग गए, दोनों ने चोरों का विरोध किया तो चोरों ने नरेंद्र की पत्नी सोमलता के हाथ में किसी वस्तु से वार कर दीवार फांद कर भाग निकले। दोनों घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस घटनाओं की जांच में जुटी।