logo

सिविल लाइंस पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 40 हजार नकद व मोबाइल बरामद

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप गैंग का खुलासा किया है। इस गिरोह के चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से अवैध रूप से वसूले गए 40 हजार रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।

यह खुलासा बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता द्वारा रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया गया।

पुलिस के अनुसार, वादी निवासी थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र ने थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने उसे षड्यंत्र के तहत हनी ट्रैप में फंसाकर 50 हजार रुपये की अवैध वसूली की और धमकी भी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिविल लाइंस में मुकदमा संख्या 556/2025 अंतर्गत धारा 318(4)/351(2)/308(5)/61(2) बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए और अभियुक्तों की तलाश शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर 23 जुलाई को पुलिस ने दबिश देकर चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल शर्मा पुत्र बलदाउ शर्मा, निवासी एकता कॉलोनी, थाना मझोला, मुरादाबाद (उम्र 30 वर्ष, राधेश्याम पुत्र ओमप्रकाश, निवासी चंदनपुर इशापुर मुंडापांडे, मुरादाबाद (उम्र 30 वर्ष, महक पुत्री मो. सलीम, निवासी दीवान का बाजार, थाना नागफनी, मुरादाबाद (उम्र 35 वर्ष), हाल पता - दीनदयाल नगर रानी पत्नी जुल्फकार, निवासी मोहल्ला गुलाबराकाबाग, थाना नागफनी, मुरादाबाद (उम्र 28 वर्ष) शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पीड़ित से वसूले गए 40 हजार रुपये और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरोह के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गिरोह ने और कितने लोगों को निशाना बनाया है।

1
673 views