logo

एफएमडी टीकाकरण अभियान फेज-6 का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ* *देवरिया, 23 जुलाई 2025*

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एफएमडी टीकाकरण अभियान फेज-6 का शुभारंभ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अभियान से जुड़ी टीम को रवाना किया गया।
यह टीकाकरण अभियान 5 सितम्बर 2025 तक (कुल 45 दिवस) चलाया जाएगा। अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर डॉ. धोबी रौनक राजेश (पशु चिकित्सा अधिकारी, भलुअनी – मोबाइल नं. 9369302813) को जिला नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वहीं, विकास खंडों पर 16 ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए0 के0 वैश्य ने बताया कि अभियान के दौरान एफएमडी (मुंहपका-खुरपका) बीमारी की गंभीरता को देखते हुए विकास खंडवार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे पशुपालक अपने पशुओं को टीका लगवाने के लिए प्रेरित हों। प्रत्येक गांव में टीकाकरण के पूर्व सचल पशु चिकित्सा वाहन द्वारा स्पीकर सिस्टम से सूचना प्रसारित की जाएगी, ताकि पशुओं का अनावश्यक आवागमन रोका जा सके और टीकाकरण सुचारु रूप से हो सके। कोल्ड चेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण किया जाएगा। जिन पशुओं को पहली बार टीका लगाया जा रहा है, उन्हें एक माह बाद बूस्टर डोज भी दी जाएगी। विकास खंड अंतर्गत राजकीय पशुधन प्रक्षेत्रों एवं गोशालाओं में भी प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराया जाएगा।
टीकाकरण हेतु 16 टीमें गठित की गई हैं, जो प्रतिदिन अभियान चलाकर दोपहर 3:00 बजे तक जिला मुख्यालय को रिपोर्ट देंगी। इसके पश्चात 4:00 बजे लखनऊ मुख्यालय को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। इस अभियान में प्रत्येक टीकाकृत पशु का पंजीकरण कराना तथा भारत पशुधन एप पर टीकाकरण की फीडिंग करना अनिवार्य होगा। पशुपालकों से अनुरोध है कि वे टीकाकरण के समय प्राप्त ओटीपी को टीकाकरणकर्ता से साझा करें, ताकि टीकाकरण का रिकार्ड पोर्टल पर दर्ज किया जा सके।
एफएमडी बीमारी पशुओं के मुंह एवं पैरों में छाले, बुखार, कमजोरी, दुग्ध उत्पादन में गिरावट और कभी-कभी मृत्यु का कारण बनती है। इस रोग के कारण भारत का दुग्ध उत्पादक देश होते हुए भी वैश्विक बाजार में पशुधन उत्पादों के निर्यात में बाधा आती है। अतः इस बीमारी का उन्मूलन राष्ट्रीय हित में आवश्यक है।अभियान के लिए आवश्यक लॉजिस्टिक सामग्री (सिरिंज, नीडल आदि) की आपूर्ति समस्त विकास खंडों व ग्रामों में कर दी गई है। लक्ष्य है कि समयबद्ध रूप से शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

58
3333 views