logo

हर्रापारा भट्टीपर में खुलेगी नई उचित मूल्य की दुकान – महिला समूहों और सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित

बैकुंठपुर (कोरिया),
खाद्य विभाग, जिला कोरिया द्वारा हर्रापारा भट्टीपर क्षेत्र में नई उचित मूल्य की दुकान (FPS) खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह दुकान महिला स्वयं सहायता समूह अथवा उपभोक्ता सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित की जाएगी। इच्छुक समूह 6 अगस्त 2025 तक खाद्य विभाग, बैकुंठपुर कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं।

आवेदन के साथ संलग्न करने हेतु आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:

1. समूह का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन प्रमाण पत्र।

2. समूह की पासबुक की प्रति (जिसमें जुलाई महीने का लेन-देन और वर्तमान जमा राशि स्पष्ट हो – प्रथम और अंतिम पृष्ठ)।

3. समूह का प्रस्ताव पत्र।

4. समूह की अध्यक्ष एवं सचिव के आधार कार्ड की प्रति।

5. अध्यक्ष एवं सचिव की पासपोर्ट साइज फोटो।

6. यदि समूह द्वारा वर्तमान में कोई कार्य संचालित किया जा रहा है तो उसका प्रमाण पत्र।

7. ₹10 की स्टांप पर शपथ पत्र कि आवेदन में दी गई समस्त जानकारी सत्य एवं प्रमाणिक है।

इच्छुक महिला समूह एवं समितियां निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन कर सकती हैं। यह पहल न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने का भी माध्यम है।

अधिक जानकारी के लिए खाद्य विभाग, बैकुंठपुर कार्यालय में संपर्क करें।

80
1188 views