
पीड़ित महिला की जमीन के हिस्से पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा
संवादाता इगलास । जिला अलीगढ़ के कस्बा इगलास में मथुरा रोड इगलास पर स्थित एक दुकान रकवा 10 वर्ग गज भूमि को दो बहनों ने साथ में मिलकर 1997 में एक दुकान पुख्ता बनी हुई को खरीदा गया पीड़ित महिला की भूमि पर सगी बहन द्वारा अवैध कब्जा कर लेने का मामला सामने आया है तथा पीड़ित महिला सराय बाजार इगलास की निवाशी है पीड़ित महिला कुसुमलता उर्फ बॉबी पत्नी श्री राजकुमार का कहना है कि क्रय की गई संपति का 1/2 भाग को बहन सरला देवी ने बरतने हेतु ले रखा था पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि असली बैनामा बहन सरला देवी के शौहर अशोक कुमार ने अपरजिलाधिकारी वि0रा0 कार्यालय से प्राप्त कर छुपा दिया है पीड़ित महिला तहसील के चक्कर लगाती रही तो कभी निबंधक कार्यालय इगलास के चक्कर लगाती रही सही विवरण न पता होने के कारण वह मूल दस्तावेज प्राप्त नहीं हो पाया अतः हार कर जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ के आदेश अनुसार बैनामा की नकल प्राप्त की जा चुकी है पीड़ित महिला ने बताया वह अपना कब्जा मांगने गई तो सरला देवी के पति अशोक कुमार पुत्र लंगुरिया प्रशाद द्वारा अभद्रता का व्यवहार किया गया व गाली गिलोज दी तथा दबंगई से अपने दोनो बेटो सहित अपना कब्जा बनाए रखा पीड़ित महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय अलीगढ़ गई मगर प्रशासन द्वारा पीड़ित महिला को कोई मदद नहीं मिली जबकि नगर पंचायत इगलास में 1/2 भाग गृहकर रसीद जारी की जा चुकी है पीड़ित महिला ने अवैध कब्जे की शिकायत अपरजिलाधिकारी अलीगढ़ को दी राजस्व जांच में स्पष्ट लिखा हुआ है कि कब्जा वैधानिक नहीं है न्यायोचित नहीं है तथा तहसीलदार इगलास जांच में पीड़ित महिला द्वारा क्रय की गई संपत्ति का जिक्र भी किया गया है मगर प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित महिला ने संपूर्ण समाधान दिवस इगलास में भी तहरीर दी मगर उस पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई पीड़ित महिला का कोई निस्तारण नहीं करवाया गया एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री महोदय उ0 प्र0 अवैध कब्जे को लेकर भूमाफियाओं के खिलाफ उचित कदम उठा रहे है दूसरी तरफ पीड़ित महिला के पास बैनामा व गृहकर रसीद होने के बावजूद भी न्याय नहीं मिल रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी का कहना है कि ज्यादा तर मामलों को बिना कोर्ट में जाए ही सुलझाने का प्रयास किया जाए क्यों कि आए दिन जमीनी मामले ही गंभीर केस जैसा रूप लेते है और देश में शांति भंग जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है बताया गया है कि पीड़ित महिला के हिस्से की भूमि पर विपक्ष द्वारा अपना कब्जा ओर भी प्रवल बनाने हेतु अवैध विद्युत मीटर कनेक्शन जारी करा दिया गया है जिसमें की विपक्ष द्वारा अन्य गैर दस्तावेज सगलग्न किया गया है जबकि यह भूमि को नजूल संपत्ति बताया गया है जिसका रखरखाव नगर पंचायत इगलास के पास है विपक्छ ने बिना नगर पंचायत अनापत्ति प्रमाण पत्र के विद्युत विभाग से अन्य घेर दस्तावेजो पर पीड़ित महिला की समस्या को ओर भी जटिल बनाने के लिए विद्युत विभाग ने बिना जांच किए ही मीटर लगा दिया पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत बिजली घर इगलास जाके एक्सियन महोदय से की तथा अवैध कनेक्शन को बर्खास्त करने की भी मांग की है | अतः माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बख्शे न जाएं मगर पीड़ित महिला को न्याय नहीं दिलाया जा रहा है पीड़ित महिला द्वारा बताया जा रहा है वह किसी भी प्रकार के कोर्ट मुकदमे से बाधित नहीं है अतः वह अपना कब्जा पाना चाहती है सरकार न्याय दिलाए बैनामा साक्छ के आधार से दोनों बहनों का बटवारा कराया जाए पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि वह ब्लड प्रेशर हाई की मरीज है तथा अन्य बीमारी रोगों से भी पीड़ित है पीड़ित महिला के पति विकलांग है मगर प्रशासन द्वारा समस्या का निस्तारण नहीं कराया जा रहा है जबकि पीड़ित महिला द्वारा बताया जा रहा है कि बैनामा में दोनों बहन आधा-आधा हिस्से की मालिक है प्रशासन इस मामले में जान बुझ कर निष्पक्ष न्याय नहीं कर रहा है पीड़ित महिला का कहना है कि सरकार न्याय दे