logo

परशुराम महादेव मेले की बैठक

कुंभलगढ़,
प्रशासनिक बैठक आज 3.30 बजे फूटा मंदिर पर नवनियुक्त उपखंड अधिकारी साक्षी पुरी, आमेट उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह रत्नु एवं ट्रस्ट अध्यक्ष गणेश सिंह परमार की उपस्थिति में आयोजित हुई। मेवाड़ के अमरनाथ बाबा परशुराम महादेव का तीन दिवसीय वार्षिक मेला 28 से 30 जुलाई तक आयोजित होगा, भजन संध्या 30 जुलाई को होगी। जिसमें ख्यातनाम कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

100
2060 views