*मैलानी से नानपारा जाने वाली बड़ी रेल लाईन में पलियाकलां भी हुआ सामिल रखा प्रस्ताव,
अभिषेक राजपलिया कलां खीरी सोशल मीडिया एक्टिविस्ट*पलिया वासियों के लिए अच्छी खबर।**मैलानी से नानपारा जाने वाली बड़ी रेल लाईन में पलियाकलां भी हुआ सामिल रखा प्रस्ताव, सर्वे में भी हो चुका ।*आज भारत सरकार के मा० रेल राज्यमंत्री Ravneet Singh Bittu से मुलाकात कर हमारे विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ कराने के लिए मंत्री का आभार प्रकट किया। मैलानी से नानपारा रेलवे लाइन को छोटी लाइन से बड़ी लाइन करने हेतु हमारी माँग को स्वीकृत कर सर्वे का कार्य प्रारंभ कराने हेतु मंत्री जी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। यह लाइन मैलानी से भीरा, पलियाकला से होते हुए नानपारा को जायेगी तथा दुधवा नेशनल पार्क से बाहर होते हुये जायेगी।गोला गोकरन नाथ से मोहम्मदी होते हुए शाहजहाँपुर तक बड़ी लाइन स्वीकृत करने के लिए मा० मंत्री जी का आभार प्रकट किया। अन्य निम्नवत रेल योजनाओं के संचालन के लिए मा० मंत्री जी को प्रस्ताव दिया। मा० मंत्री जी ने अपना सकारात्मक आश्वासन देकर उनपर भी कार्यवाही हेतु आश्वस्त कराया। अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामपंचायत पुनरगू ग्रंट के मजरा भवानीगंज के लिये फुट ओवरब्रिज बनाने के लिये प्रस्ताव दिया।लखनऊ से वाया सीतापुर, लखीमपुर होते हुये दिल्ली तक ट्रेन संचालित करने का प्रस्ताव दिया। तथा लखनऊ से लखीमपुर, गोला गोकरणनाथ, पीलीभीत वाया मैलानी से दिल्ली तक ट्रेन संचालित करने का प्रस्ताव दिया।मैलानी से नानपारा के ब्रॉड गेज होने पर निश्चित रूप से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधायें मिलेगी, इस परियोजना के लिये मैं अपने संसदीय क्षेत्र के सभी देवतुल्य क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देता हूँ।