
गुलामी का DNA EFFECT
हमारा देश भारत 300 वर्षो तक मुगलों के अधीन रहा और 200 वर्षो तक अंग्रेजों का गुलाम रहा। हमारे कई पूर्वजों ने अपनी पूरी जिन्दगी गुलामी में गुजार दी। कथित तौर पर आज हम आजाद है लेकिन आज भी भारत के बहुतयात लोगो की मानसिकता गुलामी की है। यह DNA Effect है।
हमारे पूर्वज गुलामी की मानसिकता को धारण कर आये - रहे और चले गए उसका असर आज भी हम भारत के नागरिकों मे है।
यदि ऐसा नहीं होता तो आज हम चूप नही होते
स्मार्ट सिटी के झांसे में होलडीग और मालगुजारी वसूलने के बाद भी कर्तपक्ष की लापरवाही से ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नही किये जाने के परिणामस्वरूप एक घंटे की बारिश से स्मार्ट सिटी राउरकेला के मुख्य मार्ग के शौरूम अनेक के भीतर बाढ़ का नजारा देखने को मिला पिछली रात। बस्तियों की हालात कितनी दयनीय होगी आकलन किया जा सकता है। नगर निगम की छत्र छाया मे एक पखवाड़े मे यह दुसरा कुत्रिम बाढ देखने को मिला राउरकेला वासियों को।
फिर भी हम चुप है।
DNA EFFECT.
रेल के AC डिब्बो मे मंहगी टिकटें खरीद कर सफर करने के दरम्यान एक रेलवे जोन में एक त्रिमासिक मे छ मर्तबा पथराव झेलने के बाद भी हम खामोश रहकर अगले पथराव का इन्तजार करते रहे।
DNA EFFECT.
कोरोना काल के लाकडाउन से स्कूल खुलने के बाद अनेक प्राइवेट स्कूलो मे पढ़ाई के नाम पर केवल ढकोसला हो रहा है। मुहमांगी फिस भरते हुये हम साइलेंट है।
DNA EFFECT.
पूरे भारतवर्ष में हम भारतियों पर ऐसे हजारों मामलात द्रष्टिगोचर हो सकते हैं जो यह साबित करता है कि हमारे पूर्वजों के गुलाम मानसिकता का असर आज भी हमारे खून में है।
इसे कहते हैं DNA EFFECT.
#DNA
#indian
#SurajAgrawal
#surajagrawalpost
#IndianAdministration
#indianpolitic