
Details for registration number : MINHA/E/2025/0020868
Name Of Complainant POORAN LAL DUBEY
Date of Receipt 24/07/20
Details for registration number : MINHA/E/2025/0020868
Name Of Complainant POORAN LAL DUBEY
Date of Receipt 24/07/2025
Received By Ministry/Department Home Affairs
Grievance Description
Home Affairs >> Crime related (Records, prisons and cyber cell)
-----------------------
सेवा मै,
श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय जी विजयराघोवगढ़ जिला कटनी मप्र.
विषय :-सिविल प्रकरण व उच्च कोर्ट से हारने के वाद नाना प्रकार के फर्जी कूट रचित दास्ताबेज तैयार कर भूमि हड़पने के लिये तरह तरह से बदनाम करने मोबाईल व्हाट्सप्प मै फर्जी दस्ताबेज स्टैटस लगाकर बदनाम किये जाने पर कार्यवाही किये जाने वावाद.
महोदय जी, नम्र प्रार्थना है की आरोपियों के द्वारा लगातार फर्जी कूट रचित दास्ताबेज तैयार कर वकील ओ के सहयोग से फर्जी बड़ा कर फर्जी हस्ताक्षर अंगूठा बनाकर भूमि हड़पने की नियत से सिविल व उच्च कोर्ट से प्रकरण हारने के वाद से लगातार आरोपी अरबिंद दुबे, रामकरण दुबे, ब्रजेश दुबे,वकील राकेश तिवारी,प्रमोद तिवारी, देवशीष अन्य भू माफियाओ से मिलकर फर्जी कूट रचित प्रकरण, एग्रीमेंट आदि दस्ताबेजो को तैयार कर नाना प्रकार से बदनाम किया जाता है कहीं व्हाट्सप्प मै तो कहीं सोशल मिडिया के माध्यम से तो कहीं मौखिक रूप से जबकि की लंबित सिविल केस व उच्च कोर्ट के प्रकरण मै कभी ऐसे कोई भी दास्ताबेज प्रस्तुत नहीं किये आरोपी लोग जबकि कई शिकायत किया गया है दिनांक :/2/5/12,व अन्य दिनांको मै भी शिकायत किया गया आज तक कार्यवाही नहीं किया गया है बल्कि हमारी झूठी शिकायत करते है सभी आरोपी गण एक राय होकर परेशान करते है. यह की मुक्तयारनामा के लिये फोटो ले लिये थे प्रकरण को लड़ने के लिये जब की फर्जी दास्ताबेज तैयार कर लिये ज़ो की शिकायत किया गया है.अतः कार्यवाही करने की दया करे.हमारे द्वारा कोई भी विक्रय के सम्बन्ध मै कोई भी लेखापढ़ी नहीं किया गया है सब फर्जी है. सब अरबिंद दुबे का सडयंत्र है. भूमि हड़पने के लिये. जिस का प्रकरण कोर्ट मै लंबित है.गुप्त लोगो से जानकारी लगी है.
दिनांक:- 24/7/25 प्राथी
स्थान:-वि. गढ़. पूरनलाल दुबे
Current Status Grievance received
Date of Action 24/07/2025
Officer Concerns To
Forwarded to Home Affairs
Officer Name DS Coord (DS coord)
Organisation name Home Affairs
Contact Address 5th Floor, Media Wing, NDCC - II Building New Delhi
Email Address dircoord-mha@nic.in
Contact Number 01123438002