
महाराजा अग्रसेन सेवा सदन (अग्रवाल धर्मशाला) के निर्माण का पहला स्थापना दिवस मनाएगी श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल,हरियाली तीज का भी होगा आयोजन
पलवल/विक्रम वशिष्ठ, 1954 में स्थापित जिले की सबसे पुरानी प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा निर्मित पलवल की पॉश कॉलोनी ओमेक्स सिटी फेस-1 में भव्य एवं खूबसूरत महाराजा अग्रसेन सेवा सदन (अग्रवाल धर्मशाला) के निर्माण का पहला स्थापना वर्ष आगामी 26 जुलाई को मनाएगी। यह जानकारी श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने दी। श्री गुप्ता ने बताया कि वैश्य अग्रवाल समाज का एक सपना था कि अग्रवाल समाज की भी एक धर्मशाला पलवल के बाहरी क्षेत्र में एक ऐसे खुले स्थान पर हो जहां भव्य भवन का निर्माण हो सके तथा पार्किंग के लिए भी खुली जगह हो। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 का 28 जुलाई का दिन वैश्य अग्रवाल समाज के लिए गौरव का दिन था जब महाराजा अग्रसेन जी के आशीर्वाद एवं कुलदेवी माता लक्ष्मी जी की विशेष अनुकम्पा से पलवल के वैश्य अग्रवाल सम्माज का पलवल के बाहरी क्षेत्र में पलवल की पॉश कॉलोनी ओमेक्स सिटी फेस-1 में अपना भव्य एवं खूबसूरत अग्रसेन सेवा सदन (अग्रवाल धर्मशाला) के निर्माण का चिरप्रतीक्षित स्वपन पूरा हुआ था तथा यह दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हुआ। उन्होंने बताया कि इसी उपलक्ष्य में पहले स्थापना वर्ष की ख़ुशी में दिनांक 26-7-2025 वार शनिवार को प्रातः 10 बजे से विधिविधान के साथ विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर के वैश्य अग्रवाल समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। उल्लखनीय है गत वर्ष 28 जुलाई को ओमेक्स सिटी स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन का उद्घाटन हरियाणा सरकार में तत्कालीन मंत्री एवं अम्बाला के विधायक श्री अशीम गोयल ने किया था तथा जमीन दानदाता तथा ओमेक्स ग्रुप के चेयरमेन श्री रोहताश गोयल मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बताया इसके तुरंत बाद ही श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की महिला इकाई द्वारा हरियाली तीज का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारी संख्यां में वैश्य समाज की महिलाएं शिरकत करेंगीं। उन्होंने बताया कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न तरह के गेम्सज व स्वरुचि भोज होगा।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।
-----
फोटो-24,पलवल-A-श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता