logo

सब्जी मंडी में सबसे अधिक अतिक्रमण, निगम ने पहली बार की कार्यवाही


सब्जी मंडी से हटवाया अतिक्रमण, गंदगी कराई साफ

नगर निगम व मार्केट कमेटी की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

रेहड़ी संचालकों ने सड़क पर रेहड़ी व सामान रखकर किया हुआ था अतिक्रमण, आमजन थे परेशान


यमुनानगर। नगर निगम व मार्केट कमेटी की संयुक्त टीम ने सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। निगमायुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत टीम ने सड़क पर खड़ी रेहड़ियों को हटवाया और मंडी में जमा गंदगी को साफ कराया गया। रेहड़ी संचालकों ने सड़क पर रेहड़ियां खड़ी करने के साथ साथ फल व सब्जियां रखी हुई थी। जिससे मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। सीएसआई अनिल नैन ने रेहड़ी संचालकों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर रेहड़ी खड़ी की तो रेहड़ी जब्त करने के साथ चालान किया जाएगा।
सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि मार्केट कमेटी सचिव मोहित बेरी ने उन्हें सूचना दी थी कि कुछ रेहड़ी संचालकों द्वारा आधी सड़क तक अपना सामान रखकर व रेहड़ियां खड़ी कर अतिक्रमण किया हुआ है। इसके अलावा रेहड़ी संचालकों द्वारा खुले में कचरा डाला जा रहा है। रेहड़ी संचालकों द्वारा कचरा डालने के लिए कूड़ेदान का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने के लिए सीएसआई अनिल नैन, मार्केट कमेटी सचिव मोहित बेरी के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम में सफाई निरीक्षक सुशील, सतबीर व होमगार्ड के जवान भी शामिल किए गए। देर शाम अचानक यह टीम सब्जी मंडी पहुंची। यहां कुछ रेहड़ी संचालकों द्वारा अपनी रेहड़ियां आधी सड़क तक खड़ी की हुई थी और सब्जी, फल व अन्य सामान रखा हुआ था। जिससे सड़क से निकलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि उनकी टीम ने सभी रेहड़ी संचालकों को सड़क से हटाकर अतिक्रमण हटाया। अधिकतर रेहड़ी संचालकों के पास कचरा डालने के लिए कूड़ेदान नहीं था। जिसके चलते रेहड़ी संचालकों द्वारा कचरा खुले में डालकर गंदगी फैलाई जा रही थी। उनकी टीम ने गंदगी को लोडर की मदद से साफ किया गया। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि रेहड़ी संचालकों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा सड़क पर अतिक्रमण किया तो उनकी रेहड़ी व सामान जब्त किया जाएगा। साथ ही उनका चालान किया जाएगा। साथ ही सभी रेहड़ी संचालकों को डस्टबिन रखने के भी निर्देश दिए गए।


----------------

गंदगी व पॉलिथीन के काटे जाएंगे चालान
सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मंडी में कई जगह गंदगी मिली। सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा खुले में कचरा डाला जा रहा था। अधिकतर के पास डस्टबिन नहीं थे। उन्होंने सभी रेहड़ी संचालकों को चेतावनी दी कि यदि अब कोई भी रेहड़ी संचालक बिना डस्टबिन के मिला और वह खुले में कचरा डालता मिला तो उसका चालान किया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई भी फल व सब्जी विक्रेता प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करता मिला तो उसका भी चालान किया जाएगा।

फोटो -
सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटवाती नगर निगम व मार्केट कमेटी की संयुक्त टीम।

लोडर द्वारा मंडी से गंदगी की सफाई कराते निगम अधिकारी।

रेहड़ी संचालकों को समझाते निगम व मार्केट कमेटी अधिकारी।

61
3957 views