
मुरादाबाद AIRA (इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन) के जिला अध्यक्ष के रूप में मुरादाबाद के पत्रकार शाहरुख हुसैन को मनोनीत किए जाने पर पत्रकार समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद तारीक जकी द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पत्रकारों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मीना नगर में आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों ने शाहरुख हुसैन का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रेहान अंसारी ने किया।
इस मौके पर शाहरुख हुसैन ने कहा,
> "AIRA अध्यक्ष डॉ. तारीक जकी साहब ने जो मुझ पर भरोसा जताया है, मैं उसका पूर्णतः सम्मान करूंगा। पत्रकारों के हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता होगी। संगठन को मजबूत करने और पत्रकारों की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।"
उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही जिले की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख हस्तियाँ:
वरिष्ठ पत्रकार शाहनवाज नकवी
अगवानपुर टाइम्स के संपादक मुजाहिद हुसैन
अंधा आईना के संपादक मसूद अहमद
मुरादाबाद टाइम्स के संपादक दानिश
मुल्क की सोच के संपादक शारिक अंसारी
अल अमर के संपादक वसीम पत्रकार नासिर मिर्जा, फराज खान, मोहसिन सिद्दीकी, आलम अंसारी, जुनैद वरिष्ठ समाजसेवी आजाद
कार्यक्रम ने पत्रकारों में एक नई ऊर्जा का संचार किया और संगठनात्मक मजबूती के साथ भविष्य में पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।