logo

माँ के नाम पौधा रोपकर बच्चों ने जताया सम्मान — सेसोमूं में भावनात्मक आयोजन साथ ही कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन और शैक्षणिक कैलेंडर का विमोचन भी सम्पन्न


श्रीडूंगरगढ़, 24 जुलाई, 2025.
सेसोमूं स्कूल में आज का दिन प्रेरणादायक गतिविधियों से भरा रहा, जहाँ एक साथ तीन महत्वपूर्ण आयोजनों — 'एक पेड़ माँ के नाम' कार्यक्रम, नई कंप्यूटर लैब का उद्घाटन एवं स्कूल गतिविधि कैलेंडर के विमोचन का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया।

कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा की अनुप्रेरणा तथा प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडु के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में श्रीडूंगरगढ़ की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) श्रीमती सरोज पूनिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने विद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता और शैक्षणिक अनुशासन की दिशा में किए जा रहे इन प्रयासों की खूब सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में काफी सहायक होते हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने-अपने लगाए पौधों का संरक्षण करने के लिए भी प्रेरित किया।

‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने अपनी माँ के सम्मान में 100 से अधिक पौधे रोपे और पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को निभाया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग जैसे क्षेत्रों में विद्यार्थियों को दक्ष बनाने के उद्देश्य से आधुनिक तकनीकी से युक्त एक और नई कंप्यूटर लैब के उद्घाटन से विद्यालय ने तकनीकी शिक्षा की दिशा में एक कदम छात्रों को 21वीं सदी के डिजिटल कौशल से सशक्त करेगा। इसके साथ ही विद्यालय के वार्षिक गतिविधि कैलेंडर का विमोचन भी किया गया, जिसमें वर्ष भर की सहशैक्षणिक गतिविधियाँ, प्रतियोगिताएँ एवं उत्सव समाहित हैं।

इन तीनों आयोजनों में अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे वातावरण प्रेरणादायक एवं उत्साहपूर्ण रहा।

अंत में प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडु ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेसोमूं स्कूल हमेशा समग्र शिक्षा और जीवन मूल्यों के समन्वय की दिशा में कार्य करता रहेगा।

इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (ACBEO) श्री ईश्वरराम गुरावा, सीईओ श्री घनश्याम गौड़, गोपाल गौशाला के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण स्वामी, समाजसेवी श्री विमल भाटी, श्री विशाल स्वामी, श्री शुभकरण पारीक सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।

14
14302 views