नेताओं की नकारात्मक राजनीति पर उठे सवाल, मीडिया से सख्त रुख अपनाने की मांग
नई दिल्ली। देश में मौजूदा समय में कई नेता अपने दायित्वों से भटकते नजर आ रहे हैं। संसद के दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा – में अशोभनीय भाषा और आक्रामक व्यवहार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी में उलझे हुए हैं, जिससे जनता के मुद्दे पीछे छूटते जा रहे हैं।
आर. पी. सिंह नामक नागरिक ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “नेताओं को राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए, न कि एक-दूसरे को नीचा दिखाने में समय गंवाना चाहिए। मीडिया को चाहिए कि वह प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन नकारात्मक तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मीडिया अपना दायित्व पूरी निष्ठा से नहीं निभाएगा, तब तक जनता सही और गलत में फर्क नहीं कर पाएगी। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह निष्पक्षता के साथ सच्चाई सामने लाए और लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाए।