श्री राजेश्वर भगवान की ८२ वी पूर्ण्यतिथि धूमधाम से मनाई
मुम्बई मे आँजणा कलबी समाज के प्रवासियों द्वारा आराध्य गुरुदेव राजऋषि योगीराज बाल ब्रह्मचारी राजेश्वर भगवान की 82 वीं पुण्यतिथि महोत्सव धुमधाम से मनाया गया के आयोजन के उपलक्ष में विशाल भजन संध्या का आयोजन गायक कलाकार सुखराज एन्ड पार्टी डाम्बेवली के नेतृत्व में किया गया । आँजणा कलबी समाज के युवा नेता एवं समाजसेवी मकराराम चौधरी फक भोरडा हाल वाड़ा मुम्बई ने बताया ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे आराध्य गुरुदेव के कार्यक्रम का आयोजन वाड़ा तालुका के बालाजी धाम में धूमधाम से मनाया गया जिसमे सभी आँजणा कलबी समाज के प्रवासी बन्धुओ के द्वारा हमारे समाज की वेशभूषा में इस कार्यक्रम की शोभा का हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर बंदोले की प्रसादी अचलारामजी हनुमानजी तर्क अंबाडी नाका की तरफ से किया गया और महा प्रसादी श्री विक्रमजी कानारामजी भुरिया कुडूस व आरती श्री डायाराम जी वेलाजी भुरिया कुडूस और दुर्गा रामजी केवलरामजी बोका वाडा द्वारा महा प्रसादी रो सडावो लियो गयो। इस अवसर पर समाज के गणमान्य नेमाराम मोटाराम चेनाराम रावताराम सुरेश खीमाराम शंकरभाई मदनभाई सावळराम किशन भाई लकमाराम थानाराम जवेरीलाल खंगाराराम आदि मौजूद थे ।