logo

हरियालो राजस्थान उपखंड स्तरीय कार्यकम आज इंटाली में


हरियालो राजस्थान उपखंड स्तरीय कार्यक्रम कल ग्राम पंचायत इंटाली में खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा जिस में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी श्री रमेश जी सिरवी अतिरिक्तरविकास अधिकारी मावली श्री अर्जुन सिंह, तहसीलदार साहब मावली श्री भंवर लाल जी, ग्रामीण बैंक प्रबंधक राम नाथ
जी मीणा , पशु चिकित्सक श्री जितेंद्र कांत जी नागर सरपंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया ग्राम विकास अधिकारी श्री नारायण जी अहीर पी ओ क्षेत्र के समस्त विद्यालय स्टॉप आंगनवाड़ी कार्यकता समस्त पंचायत स्टॉप सहित गांव के गणमान्य नागरिक जगदीश जी आमेटा मधुसूदन जी प्यार जी रैगर मदन भवी माताएं बहने स्कूल के बच्चे मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी ने इस कार्यऋम की अध्यक्षता की ओर सभी को एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाने की बात कही ओर उन के रख रखाव कि शपथ दिलाई । ग्राम पंचायत इंटाली की तरफ से समस्त मेहमानों का स्वागत अभिनंदन किया गया।मंच संचालन श्री दुर्गेश जी मेनारिया, रामेश्वर जी जाट ने किया
फोटो - दुर्गेश जणवा

10
1716 views
  
1 shares