
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने शिव कावड़ सेवा शिविर लगाया
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने शिव कावड़ सेवा शिविर लगाया
जनपद हापुड़ क्षेत्र के रहने वाले अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के नरेंन्द्र त्यागी जिला संरक्षक अंकित यादव जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी जिला प्रमुख महासचिव श्योदान सिंह जिला स मंत्री विपिन गुप्ता जिला सयोजक योगेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष नीरज त्यागी जिला महासचिव रवि चौधरी युवा जिलाध्यक्ष ने कावड़ियों की सेवा मै लगाया शिविर जल पान की व्यवस्था और भोले व भोली के लिए दवाओं की पूर्ण रूप से व्यवस्था रखी और महादेव जी की तस्वीर देकर कई कावड़ियों क़ो सम्मानित किया इसके अलावा एक छोटा सा भोला जिसकी उम्र लगभग 4 महा के लगभग की हो सकती है उस भोले क़ो भी भोले शंकर जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया जो की पिता ने पुत्र की दीर्घायु की मनोकामना की कुछ वर्ष पहले छोटे भोले के लिए भगवान शिव शंकर से पुत्र होने की मनोकामना मांगी थी बोला यदि मेरे पुत्र प्राप्ति होता है तो मै भोले शंकर भगवान जी की कावड़ लाऊंगा और पुत्र क़ो भी साथ लेकर जल लाऊंगा भगवान शंकर जी ने मनोकामना पूर्ण कर दी और भोला छोटे भोले लो लकर पैदल पैदल जल लाया जिसके चलते अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता भगवान भोले शंकर जी का शिविर हापुड़ मेरठ रोड़ धीलखेड़ा के मार्ग पर शिविर लगया और भोलो की सेवा करने का मौका मिला और सेवा मै श्री अभिषेक त्यागी जी श्री श्री ऋषि शर्मा जी श्री सुरेन्द्र त्यागी पवन राणा आसु त्यागी अंकित चौधरी निशु त्यागी सुमित यादव लकी व नीरज ने भी सेवा का मौका लिया
_वरिष्ठ पत्रकार मनोज रुहेला सरदार_
*कलम तो चलेगी, सड़क से संसद तक*