म्योरपुर ब्लॉक के चितपहरी जंगल में यूरेनियम की खोज के लिए खुदाई
सोनभद्र में परमाणु ऊर्जा विभाग ने यूरेनियम की खोज शुरू कर दी है
सोनभद्र के दक्षिणांचल क्षेत्र में यूरेनियम की खोज को लेकर पिछले चार वर्षों से डेरा जमाए परमाणु ऊर्जा विभाग अब म्योरपुर क्षेत्र की कुदरी पहाड़ी और आसपास लगभग सौ टन यूरेनियम का पता लगने के बाद वहा से दस किमी पूर्व दिशा में ग्राम पंचायत देवहार के चितपहरी के जंगल में सर्वे के बाद नमूना के लिए खुदाई शुरू कर दिया है। बोरिंग सिस्टम के माध्यम से जंगल में तीन सौ मीटर गहरा खुदाई कर के उसे विभाग के लैब में भेजेगा और पता करेगा कि इसमें यूरेनियम की कितनी मात्रा है और है तो इसकी खुदाई करने कितना संभव है।