logo

म्योरपुर ब्लॉक के चितपहरी जंगल में यूरेनियम की खोज के लिए खुदाई

सोनभद्र में परमाणु ऊर्जा विभाग ने यूरेनियम की खोज शुरू कर दी है

सोनभद्र के दक्षिणांचल क्षेत्र में यूरेनियम की खोज को लेकर पिछले चार वर्षों से डेरा जमाए परमाणु ऊर्जा विभाग अब म्योरपुर क्षेत्र की कुदरी पहाड़ी और आसपास लगभग सौ टन यूरेनियम का पता लगने के बाद वहा से दस किमी पूर्व दिशा में ग्राम पंचायत देवहार के चितपहरी के जंगल में सर्वे के बाद नमूना के लिए खुदाई शुरू कर दिया है। बोरिंग सिस्टम के माध्यम से जंगल में तीन सौ मीटर गहरा खुदाई कर के उसे विभाग के लैब में भेजेगा और पता करेगा कि इसमें यूरेनियम की कितनी मात्रा है और है तो इसकी खुदाई करने कितना संभव है।

88
4375 views