सोनभद्र/डाला के बारी क्षेत्र के किनारे खड़ी दो ट्रकों में अचानक आग लग गयी।
डाला के बारी क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़ी दो ट्रकों में अचानक आग लग गयी। मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने फायर सर्विस अल्ट्राटेक व चोपन थाने से बुलाया गया जिससे आग पर काबू पाया गया। वरना आधा दर्जन घर भी चपेट में आ जाते।घटना रात्रि की है।