logo

पुरवा मेरे दिल में रहेगा, नम आंखों से विदाई के बीच बोले क्षेत्राधिकारी अजय सिंह


जाहिद अली पत्रकार पुरवा,

पुरवा उन्नाव।क्षेत्राधिकारी पुरवा अजय सिंह का तबादला सफ़ीपुर हो जाने के बाद co कार्यालय व पुरवा कोतवाली परिसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुरवा कोतवाली परिसर पर क्षेत्राधिकारी को माला पहना के व उनके ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई।

क्षेत्रीय पत्रकारों व विभाग के कर्मचारियों का प्रेम देखकर क्षेत्राधिकारी अजय सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इतना प्रेम उन्हें पहली बार मिला है। लोगों के स्‍नेह से अभिभूत होकर क्षेत्राधिकारी ने कहा जितना स्नेह पुरवा में मिला है उतना स्नेह कहीं नही मिला है।

पुरवा कोतवाली परिसर में ,एडीएम प्रमेश श्रीवास्तव, पुरवा कोतवाल अमरनाथ यादव ,थाना प्रभारी मौरावां, कुंवर बहादुर सिंह थाना प्रभारी असोहा, तथा पुरवा स्टॉप में दरोगा राजेश यादव, दरोगा सभाजीत चौहान, सियाराम चौरसिया, दरोगा मुस्तकीम अहमद, दरोगा विनोद सिंह, आदि पुलिस कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।मौजूद पत्रकारों व लोगों ने क्षेत्राधिकारी के कार्यों की जमकर तारीफ की।

0
13 views