धनबाद में कोयला खदान पर्यटन का ऐतिहासिक शुभारंभ: 5 अगस्त से आम जनता के लिए खुलेगी BCCL खदान
धनबाद, 25 जुलाई:** अब आम पर्यटक भी कोयला खदानों की गहराई में उतरकर उनके कामकाज को करीब से देख पाएंगे। झारखंड के धनबाद जिले में यह ऐतिहासिक पहल पहली बार साकार होने जा रही है। 5 अगस्त को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की एक कोयला खदान पहली बार पर्यटकों के लिए खोली जाएगी। इस निर्णय से पर्यटक झरिया कोयला खदान के **ओपन कास्ट माइंस (OCP)** और **इनक्लाइन खदान** में भी प्रवेश कर सकेंगे।
इस परियोजना का उद्देश्य आम जनता को यह दिखाना है कि कोयला कैसे निकाला जाता है, भूमिगत कोयले के भंडार कहाँ और कैसे स्थित हैं, और खदानों के भीतर सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी देना है। उम्मीद है कि यह पहल न केवल लोगों की जिज्ञासाओं को शांत करेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।