logo

गाजीपुर में जिला पंचायत सदस्य के चुनावी नतीजों ने दिखाया भाजपा को आईना

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही जिला पंचायत सदस्यों के चुनावी नतीजों ने वर्तमान सत्ताधारी दल को आईना दिखा दिया है। हालांकि यह नतीजें सपा और बसपा के लिए भी सन्तोषजनक नहीं रहें। सोमवार(2 फरवरी) को देर रात तक चली मतगणना के बाद जारी जिला पंचायत सदस्यों के 67 में से 50 सीटों के परिणामों में निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रदर्शन दमदार रहा।

 निर्दलीय प्रत्याशियों ने 29 सीटों पर कब्जा किया। सत्ताधारी दल भाजपा के केवल पाँच प्रत्याशियों को ही जीत मिली। वहीं समाजवादी पार्टी के छह, बहुजन समाज पार्टी के सात और एआईएमआईएम के दो प्रत्याशियों ने जीत हासिल की जबकि सुभासपा समर्थित  प्रत्याशी को केवल एक सीट मिली।


मनिहारी पंचम से डा. विजय यादव की पत्नी वंदना यादव, बाराचवर चतुर्थ से एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह के भतीजे राजकुमार सिंह झाबर, जमानियां पंचम से सुखारी प्रसाद, भांवरकोल तृतीय से रेखा राय और मरदह प्रथम से शशिप्रकाश सिंह ने जीत दर्ज करके सत्तासीन भाजपा की लाज बचायी। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कासिमाबाद प्रथम से अनिता देवी, करंडा तृतीय से पंकज यादव, भांवरकोल द्वितीय से गिरिश राय, जमानियां तृतीय से प्रियंका यादव, जखनियां पंचम से आनंद उर्फ डब्बू यादव, बाराचवर प्रथम से मीना यादव और बाराचवर द्वितीय से संजू यादव ने जीत हासिल की। बसपा समर्थित प्रत्याशियों में बाराचवर तृतीय से प्रमिला देवी, रेवतीपुर तृतीय से पुष्पलता गुप्ता, भदौरा द्वितीय से अनिता देवी, भदौरा तृतीय से विमला गुप्ता, कासिमाबाद द्वितीय से नरेंद्र राव गुड्डू, कासिमाबाद पंचम से नितिश कुमार और जखनियां द्वितीय से भरत राम ने जीत दर्ज की।


    निर्दलीय प्रत्याशियों में सादात प्रथम से रामकिशुन सोनकर, सादात द्वितीय से नीलम भारती, सादात तृतीय से अजय कुमार, कासिमाबाद तृतीय से उदल राजभर, कासिमाबाद चतुर्थ से लल्लन यादव, कासिमाबाद षष्टम से शैलेंद्र सिंह, सैदपुर प्रथम सपना सिंह पत्नी पंकज सिंह चंचल, सैदपुर द्वितीय से रामखेलावन यादव, सैदपुर तृतीय से निशा यादव पत्नी विवेक यादव, सैदपुर चतुर्थ से कमलेश यादव उर्फ राय साहब, सैदपुर पंचम से खेदन सिंह यादव, जमानियां द्वितीय से बसंत यादव, जमानियां चतुर्थ से आकाश यादव, भदौरा प्रथम से रुखसाना खातून, भदौरा चतुर्थ से शाहिदा परवीन, रेवतीपुर प्रथम से शिवकुमारी देवी, रेवतीपुर द्वितीय से कुश सिंह, रेवतीपुर चतुर्थ से सुनंदा सिंह, जखनियां प्रथम से सच्चिदानंद उर्फ मुलायम, जखनियां तृतीय से प्रियंका सरोज, मनिहारी प्रथम से अनिल कन्नौजिया, मनिहारी द्वितीय से नरेंद्र यादव, भांवरकोल प्रथम से ऊषा मौर्या, भांवरकोल चतुर्थ से सीमा राय, मरदह द्वितीय से शैलेश यादव, मरदह तृतीय से पारस यादव, बिरनो प्रथम से रेखा भट्ट, बिरनो द्वितीय से बसंती देवी, बिरनो तृतीय से नरेंद्र यादव, करंडा प्रथम पांचू यादव और करंडा द्वितीय से अंकित भारती ने जीत हासिल की।


69
21133 views