logo

नगर परिषद बिछिया में भाजपा की जीत*


*नगर परिषद बिछिया में भाजपा की जीत*

बिछिया नगर परिषद में वार्ड नंबर 13 के उपचुनाव के बाद अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ ।
अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती रजनी मरावी जी ने नामांकन दाखिल किया था और उन्हें 8 पार्षदों का समर्थन मिला । इस प्रकार नगर परिषद बिछिया में भाजपा की जीत हुई और रजनी मरावी जी को नगर परिषद अध्यक्ष चुना गया ।

चुनाव परिणाम के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा जी, पूर्व विधायक शिवराज शाह जी, वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक दीक्षित जी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम जी, जिला महामंत्री उमेश ठाकुर, नीरज मरकाम जी, डॉ विजय आनंद मरावी जी, मंडल अध्यक्ष नीरज भट्ट जी, बिजेंद्र सिंह कोकड़िया जी , पूर्व नप उपा. अजय पुरी गोस्वामी, वरिष्ठ पार्षद शशिकांत श्रीवास्तव जी , जिला उपाध्यक्ष अशोक नानकानी जी सहित सभी कार्यकर्ता , पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों को बधाई दी ।

81
3730 views