logo

प्रतिज्ञा एक नई सोच संस्था के द्वारा अपने दानी सज्जनों की मदद से बी बी एम बी अस्पताल में मरीजों के लिए 12 पंखे उपलब्ध करवाए

आज प्रतिज्ञा एक नई सोच संस्था के द्वारा अपने दानी सज्जनों की मदद से बी बी एम बी अस्पताल में मरीजों के लिए 12 पंखे उपलब्ध करवाए गए।इस मौके पर प्रतिज्ञा एक नई सोच के सदस्य तथा बीबीएमबी अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर एस पी सिंह, डॉ सुखदेव, डॉ राजकुमार, डॉ मेहता जी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रतिज्ञा एक नई सोच संस्था के प्रधान शिवम बक्शी ने लोगों से अपील की की बीवी एमबी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन, डिजिटल एक्स-रे तथा टेस्ट उपलब्ध हैं। सभी इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।

26
1162 views