logo

CET परीक्षा के सफल आयोजन हेतु फरीदाबाद पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, 3000 के करीब पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात



फरीदाबाद:- आगामी 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय CET (Common Eligibility Test) परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी, आपात सेवाओं तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक एवं सुदृढ़ इंतज़ाम किये गये हैं। सभी ड्युटियों के सुपरवाइजरी ऑफिसर अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय फरीदाबाद होंगे। साथ ही सभी जोन के पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्र में ड्युटियों के प्रभारी रहेंगे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में कुल 126 स्थानों पर 163 परीक्षा केंद्रों पर CET परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन के लिए 3000 के करीब पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक परीक्षा स्थल पर NGO-1, ORs-6, महिला ORs-2 व ट्रैफिक पुलिसकर्मी-2 तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त, किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक जोन मुख्यालय पर एक प्लाटून रिजर्व रहेगी।

भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था के तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों तथा टोल प्लाज़ा आदि स्थानों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने आगे बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाटर केनन, वज्र वाहन, क्रेन, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस को सभी संवेदनशील ज़ोन में स्टैंड बाय रखा गया है।

परीक्षा केंद्रों पर HHMD द्वारा चेकिंग व फ्रिस्किंग की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ 200 मीटर की दूरी पर बैरिकडिंग की जाएगी तथा परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 BNSS लागू रहेगी।

परीक्षा केंद्रों पर आपत्तिजनक वस्तु, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, घड़ी, बेल्ट, पेन पेंसिल इरेज़र, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, अंगूठी, चेन , कान की बाली, नाक की पीन, चूड़ियां कंगन, हार आदि प्रतिबंधित रहेंगे।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए फरीदाबाद पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 9999150000, 0129- 2227200, 0129-4150050, 0129-2267201 या फिर डायल 112 पर संपर्क करें।

21
825 views