logo

फतेहपुर: नगर पालिका के वार्ड 29 में बारिश में सड़कें बनीं तालाब


- स्कूल जाने को मजबूर बच्चे पानी में घुसकर हैं जाते


फतेहपुर। नगर पालिका परिषद फतेहपुर के वार्ड नंबर 29 (कृष्ण बिहारी नगर) में बारिश ने स्थानीय प्रशासन की पोल खोल दी है। इस क्षेत्र में आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ, जिससे बरसात के मौसम में यहाँ की गलियाँ कीचड़ और जलभराव में तब्दील हो जाती हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी बरसात ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से घरों के सामने जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कीचड़ से होकर रोज़मर्रा की ज़िंदगी गुजर रही है।
सबसे अधिक परेशानी वहीं पर स्थित प्राथमिक विद्यालय महारथी के अलावा अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को होती है, जिन्हें पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। नाजनी बानो जो एक स्थानीय निवासी हैं, ने बताया, “हर दिन डर लगता है कि कहीं बच्चा फिसल न जाए या बीमार न हो जाए। लेकिन मजबूरी है, पढ़ाई छोड़ भी नहीं सकते।” आगे उन्होंने कहा कि यदि यही हाल रहा तो हमको यहां से घर छोड़कर कहीं और जाना पड़ेगा आगे बताया कि सांप आदि भी बरसात में आ जाते हैं जिससे जान - माल का डर हमेशा बना रहता है।
स्थानीय निवासियों ने कह कि नगर पालिका प्रशासन और वार्ड पार्षद से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। वहीं स्थानीय बुजुर्ग एवं सामाजिक कार्यकर्ता निजामुद्दीन खान जोकि पुलिस से रिटायर्ड है, ने कहा कि “वोट लेने के समय नेता लोग बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन काम की बारी आती है तो कोई झांकने नहीं आता,” इस बात पर उन्होंने नाराज़गी भी जताई।
आज के डिजिटल और विकसित भारत में, शहरी क्षेत्र में ऐसी बदहाल स्थिति चिंताजनक है। कृष्ण बिहारी नगर के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार उनकी आवाज़ प्रशासन तक पहुँचे और जल्द ही पक्की सड़क, जल निकासी और बुनियादी सुविधाओं का समाधान किया जाए।
इस मौके पर कई स्थानीय नागरिकों ने अपना दुख बताते हुए सड़क निर्माण एवं जलनिकासी के प्रबंध कराए जाने हेतु निवेदन किया है।

24
467 views