logo

लो वोल्टेज,अघोषित कटौती

भारतीय किसान यूनियन ने सौपा अधिशासी अभियंता को ज्ञापन

मोहम्मदी-खीरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता मोहम्मदी को ज्ञापन सोपा.किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को शीघ्रा समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.इस मौके पर आंचल सिंह जिला महासचिव संग्राम सिंह जिला उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह अमर सिंह राजेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे.

*ग्रामीण क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार*

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जहां झुलसने वाली भीषण गर्मी में गांव में बिजली की घोषित कटौती की जा रही है,वही गांव से लगे रिहासती क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुचारु तरीके से जारी है.इसके बावजूद किसानों के घर बेतहाशा बड़े हुए बिल भेजे जा रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया जाना चाहिए. किसानों की बिजली समस्याओं को जल्द निपटारा किया जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही कि आघोषित बिजली कटौती का समाधान किया जाना चाहिए और अघोषित बिजली कटौती की समस्या के समाधान का अश्वासन देते अधिशासी अभियंता मोहम्मदी ने कहा कि गर्मी की वजह से लोग वोल्टेज के कारण ग्रामीण क्षेत्र में जो कटौती हो रही है,इसे जल्द ही ठीक किया जाएगा

0
148 views