logo

समाजवादी नेता रेहान खान ने विकलांग बच्चों को ट्राई साइकिल भेंट की, कहा— सेवा ही उद्देश्य

मोहम्मद असलम

पलिया कला खीरी। पलिया विधानसभा 137 पलिया नगर स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश रेहान खान खान के आवास पर आदिवासी क्षेत्र के दो विकलांग बच्चे पहुंचे। जिनको प्रदेश सचिव रेहान खान तथा डॉक्टर ए के अवस्थी ने संयुक्त रूप से ट्राई साइकिल दी। रेहान खान पिछले कई वर्षों से बलिया विधानसभा क्षेत्र में विकलांग विधवा असहाय लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं। रेहान खान का यह सेवा भाव क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। रेहान खान ने कहा कि पलिया विधानसभा क्षेत्र की जनता हमारे परिवार की तरह है किसी को भी अगर किसी चीज की आवश्यकता है तो वह मुझे जरूर अवगत कराए।

सपा प्रदेश सचिव रेहान खान ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार फेल साबित हुई है वह बेटिया इस सरकार में सुरक्षित नहीं है और भाजपा सरकार सिर्फ हिन्दु मुसलियों के बीच में खाई खोदने का काम कर रही है हर कमजोर वर्ग चाहे किसान हो या नौजवान ही या व्यापारी हो चाहे मजदूर हो इस सरकार से सभी लोग पस्त है आने वाला कल 2027 भी समाजवादी पारी को पूर्ण बहुमत की सरकार होनी है

रेहान खान ने कहा आप लोग 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अपना योगदान अवश्य दें। यदि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हम लोग क्षेत्र के लिए इससे ज्यादा लोगों के काम आएंगे और आप लोगों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं। हमें उम्मीदें कि यदि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनती है। तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आम जनमानस के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाकर लोगों की मदद करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर डॉक्टर ए के अवस्थी महिला विधानसभा अध्यक्ष अनु चौधरी जगरानी बीडीसी सेवाराम रचना राणा फैजान आदि मौजूद रहे।

0
10 views