logo

सेवा शक्ती संघर्ष एस टी कर्मचारी संघटना (महाराष्ट्र )- तिसरा वर्धापन दिन

नाशिक - २७ तारीख को नाशिक मे सेवा शक्ती संघर्ष एस टी कर्मचारी संघटना का तिसरा वर्धापन दिन मा.विधायक गोपीचंद पडळकर और विधान परिषद विधायक और पूर्व कृषी राज्यमंत्री मा. सदाभाऊ खोत जी के उपस्थिती मे होने जा रहा हैं.

महाराष्ट्र का परिवहण विभाग एक दिन एशिया का सबसे बडा परिवहन सेवा देने वाला महामंडल था लेकिन परिवहन कर्मचारीयो कि ढेर सारी कर्मचारी संघटना ने अपनी निजी हित के आगे कर्मचारी का कभी भला नहीं होणे दिया.यहि इक कारण हैं कि आज भी वहाँ का कर्मचारी आर्थिक परिस्थिती से गुजर रहा हैं.

इसके चलते पिछले दो ढाई साल मे परिवहन कर्मचारीओ ने स्वयं घोषित हडताल किया और उस हडताल को इन दो विधायक का पुरा समर्थन ग्राऊंड लेव्हल पर भी मिला. और उस्का नतिजा स्वरूप एस टी कर्मचारीयो को कभी भी किसी भी संघटना द्वारा इतनी बडी वेतन बढोतरी नहीं मिली थी जो उस साल मिली.

इसकी बदलोत परिवहन कर्मचारीयो का विश्वास इन दो विधायक जी द्वारा ने स्थापित कि गयी सेवा शक्ती संघर्ष संघटना पे हो गया और कुछ ही समय मे इस संघटना के पदाधिकारी श्री. सतीश मेटकरी जी और उनके सहकारीयो ने अपना पुरा समय कर्मचारी समस्या और उस्का हल निकलने मे लगा दिया.इसके परिणाम स्वरूप आज महाराष्ट्र कि विभिन्न विभागो से बडी संख्या मे कर्मचारी इस संघटना के सदस्य हो रहे हैं.

सिर्फ 3 साल मे संघटना पदाधिकारी इनकि मेहनत और उनको मिली इन दो विधायको कि काम करणे कि ताकद से आज ये संघटन अपना तिसरा वर्धापन दिन बहुत ही बडे पैमाने मे मनाने जा रहा हैं.

सरकार कौन सी भी हो लेकिन परिवहन कर्मचारीयो को कभी न्याय नहीं मिला आज भी उनकी ७ वा वेतन आयोग, शिस्त आवेदन पद्धत, महागाई फरक, वेतनवाढ फरक ऐसी बहुत सारी मांगे आज भी हैं

आशा हैं कि इस संघटना के पदाधिकारी अपनी इस कर्मचारीयो कि समस्या संघटना के प्रमुख नेता के सामने रखकर इन समस्या का समाधान निकाले क्यू कि बहुत सारे कर्मचारी इस वर्धापन दिन को अपनी, अपने परिवार कि इच्छा, आशा, आकांशा अपने मन मे लेकर आनेवाले हैं.

अब इस परिवहन कर्मचारीयों को ये जो दो विधायक हैं ओ महाराष्ट्र के विधिमंडळ मे फायर ब्रँड नेता के नाम से जाने जाते हैं ये किस प्रकार अपने अनुभव, राजनीती से न्याय देते हैं या कुछ और ये तो इस कार्यक्रम के बाद ही उनके भाषण मे पता चलेगा.

(प्रतिनिधी )-राजू जाधव
📞7666702401
youtube@Reporter_Rajs
Instagram@reporter_rajs
Facebook@reporter. rajsjadhav007

36
7673 views