logo

स्किल डेवलपमेंट अवेयरनेस के लिए कॉमिक्स का लोकार्पण नैनी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर में संपन्न प्रयागराज, 25 जुलाई 2025...


नैनी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में दिनांक 25 जुलाई 2025 को स्किल डेवलपमेंट अवेयरनेस को बढ़ावा देने हेतु विशेष रूप से तैयार की गई कॉमिक्स का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।

इस आयोजन का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के निदेशक श्री एल.बी.एस. यादव के कर-कमलों द्वारा किया गया। उनके साथ पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री विनय तिवारी, उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरविंद राय, तथा ईस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री राजीव नैयर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री एल.बी.एस. यादव ने कहा कि कॉमिक्स जैसे सरल और रोचक माध्यम के ज़रिए युवाओं को कौशल विकास की ओर प्रेरित किया जाना एक सराहनीय कदम है। इससे तकनीकी प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के प्रति जागरूकता को नया आयाम मिलेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमियों, प्रशिक्षकों, विद्यार्थियों तथा स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने कॉमिक्स प्रकाशन की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक नवाचारी प्रयास बताया।

15
94 views