logo

*टीकमगढ़ पहुंची महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़:*

टीकमगढ़। इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाली बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गौड़ शुक्रवार को जैसे ही टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचीं, पूरे स्टेशन परिसर में उत्सव का माहौल बन गया। दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा टीकमगढ़ पहुंची क्रांति का ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और मिठाईयों से जोरदार स्वागत किया गया। क्रांति ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ महिला क्रिकेट सीरीज में 6 विकेट झटके थे और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके स्वागत के लिए स्टेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, स्कूली छात्र-छात्राएं और शहरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत ने भी अपने पदाधिकारियों के साथ स्टेशन पर पहुंचकर क्रांति गौड़ का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। क्रांति गौड़ ने बताया कि उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत छतरपुर जिले के घुवारा कस्बे से हुई थी, जहां उन्होंने स्थानीय टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। धीरे-धीरे उन्होंने मध्य प्रदेश सहित देशभर के महिला क्रिकेट टूर्नामेंटों में अपनी पहचान बनाई और फिर राष्ट्रीय टीम में जगह पाई। इस मौके पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा की अगर बच्चे कुछ करना चाहते हैं, तो माता-पिता को उन्हें पूरा सहयोग देना चाहिए। बच्चों की सफलता में परिजनों की भूमिका सबसे बड़ी होती है। क्रांति ने कहा कि उन्होंने टीकमगढ़ और घुवारा में ही क्रिकेट की नींव रखी थी और आज वहीं से निकलकर वह देश और बुंदेलखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं। टीकमगढ़ से रवाना होकर वह अपने गृह नगर घुवारा के लिए प्रस्थान कर गईं, जहां एक और स्वागत समारोह प्रस्तावित है।

25
835 views