logo

डिंडौरी म प्र............ कलेक्टर ने किया आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण, शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चेकपोस्ट लगाने के निर्देश


Dindori news । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने औचक निरिक्षण के दौरान आबकारी विभाग में उपस्थित स्टॉफ और आबकारी विभाग में संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा कि।

कलेक्टर ने शासकीय फाइलों का रख-रखाव, साफ-सफाई का जायजा लेते हुए केशबुक, विभागीय केशबुक, स्टॉक पंजी, आबकारी एक्ट से संबंधित अपराध पंजी, सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, आवक-जावक पंजी, अवकाश पंजी, समय सीमा बैठक, गार्ड फाईल, प्राप्त आबंटन, वितरण, क्रय-विक्रय पंजी एवं समस्त पंजीयों का अवलोकन किया।

केशबुक और गार्ड फाइल 01 , स्टॉक पंजी में नियमित रूप से दर्ज न करने पर एवं दस्तावेज अधिकारीयों के द्वारा सत्यापित न करने और शासकीय कार्यो मे लापरवाही बरतने पर जिला आबकारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन तैयार कर लापरवाह कर्मचारी एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पायें गये कर्मचारीयों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए , कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के अवैध बिक्री केंद्रो एवं आवागमन के मुख्य मार्गों पर चेकपोस्ट लगाने के निर्देश दिए ताकि अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाया जा सके।

20
1822 views